This is chalte chale website owner please read my artical and enjoy your self

गांव में बिजनेस करने के तरीके | best business ideas in hindi

    गांव में कम लागत में ये कार सकते है ये बिजनेस  



दोस्तो आज बात करने वाले है गांव में रहकर बिजनेस कैसे करे , कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करे, बहुत से लोग गूगल पे search करते है कि कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करे इसी हुए आज मैं आपके लिए सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ideas ले कर आया हूंइंंडिया मेंं सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा होगा और बारिश कौन सा बिजनेस करें जिससे कि अच्छा आमदनी हो तो चलिए शुरू करतेे हैैैै। गांव का बिजनेस आइडिया इन हिंदी ।

गांव का बिजनेस आइडिया इन हिंदी|Gaw Ka Bussness ideas

Gaw -Ka Bussness- Tips- in- Hindi|  Village -Business -Tips



    



 

तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के Bussness ideas

 अनाज खरीद बिक्री का बिजनेस कैसे करे

अगर आप गांव में अनाज खरीद बिक्री का बिजनेस करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक गोदाम की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमे की आप अनाज को रख सके ये Bussness बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसमे की आपको आमदनी बहुत ज्यादा होगी। इस Bussness को शुरू करने के लिए आपके पास 40-50 हजार की आवश्यकता पड़ेगी , बाद में आप धीरे- धीरे इस BUSSNESS को और भी बड़ा कर सकते है आप चाहे तो चावल का गोदाम भी खोल सकते है जैसे की लोग आपसे चावल भी और खरीदे और बेचे भी



 मोबाइल और Dish tv रिचार्ज की दुकान कैसे करे

आज की समय में देश 95%आबादी के पास मोबाइल फोन और Tv है जब मोबाइल है तो मोबाइल रिचार्ज से बात करने के लिए या मोबाइल में इंटरनेट चलने के लिए आपके पास मोबाइल सिम रिचार्ज होना बहुत ही आवशयक हैं अन्यथा मोबाइल से बात या इंटरनेट नहीं चलेगी और जितने लोग मोबाइल रखते है वो रिचार्ज तो करवाते ही है अगर आप गांव में रिचार्ज की दूकान खोल देंगे तो आपको बहुत income होगा इसके लिए आप को कोई दुकान लेने की जरूरत नहीं है आप अपने घर से भी कर सकते है बस आपको गव में जना देना होगा कि मै Recharge करता हूं। 



खाद और बीज कि दूकान कैसे करे

अक्सर आपने देखा होगा कि गाव के लोग खाद और बीज खरीदने के लिए गांव से दुर शहर में बीज खरीदने जाते है अगर आप गांव में ही अच्छी गुंवता वाली बीज ले कर बेचे तो लोग आपसे ही खरीदेंगे उन्हें गांव से दूर शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा वो आप से ही खाद और बीज खरीदेंगे इस Bussness को आप 10-15 हज़र में शुरू कर सकते हैं।इसमें आपको बहुत मुनाफा होने वाला है।इसके लिए आपको किसी दुकान का होना जरूरी नहीं है आप इसे अपने घर में ही कर सकते है।



किराने की दुकान कैसे करे

कितना की दुकान गांव में भी बहुत अच्छी चलती है उसके लिए आपको 5-10 हज़ार की जरूरत पड़ेगी आप अपनी दूकान के समान बड़े दुकान (होलसेल) से खरीद कर बेचना होगा जिससे कि आपको होलसेल दुकान में काम price मे आपको समान देगा और आप अपने गांव के दुकान में बेच कर अच्छा मूंगा कम सकते है । ये Bussness आप अपने घर में ही कर सकते है अपने दुकान में बचे के खाने से ले कर घर में बनने बली समान बेच सकते है जैसे की आलू, चावल, चीनी, सर्फ,साबुन, तेल, मसाला, चुरा ,मीठा इत्यादि आप अपने दुकान में बेच सकते है इस Bussness में आपको एक बात का ज्यादा ध्यान रखना होगा कि ज्यादा उधर ना दे ।



कास्मेटिक की दुकान कैसे करें

कास्मेटिक की दुकान करने के लिए आपके पास 5-10 हजार होना चाहिए या तो आप इससे काम में भी कर सकते है इस दुकान में आपको बहुत ज्यादा income होगा क्युकी गांव महिला या शहर की महिला बहुत शिंगार में रहती है और गांव में कास्मेटिक की दुकान नहीं होने से मिहिला को गांव से दूर शहर जना पड़ता है।अगर आप गए में कास्मेटिक की दुकान करते है तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा । गांव की सभी लड़की /महिला आपके देख से ही कास्मेटिक की समान खरीदेगी।




इसी तरह की और भी Bussness टिप्स के लिए आप मुझे कॉमेंट भी कर सकते है। और ये Bussness Tips आपको अच्छा लगा तो दोस्तो मे share जरुर करें।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ